भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) ने 16 जुलाई को अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को लॉन्च कर दिया। इसके लिए फ्लोर प्राइस 811.05 रुपये प्रति शेयर है। यह बीएसई पर SBI शेयर के बंद भाव से 2.46 प्रतिशत कम है। बैंक अपने QIP की मदद से इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 25000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, अगर QIP फुली सब्सक्राइब हो जाता है, तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा QIP होगा। इससे पहले 2015 में कोल इंडिया 22,560 करोड़ रुपये का QIP लाई थी।