Get App

बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

Dabur के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 515 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। Dabur के शेयर में 500 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 520 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 3:50 PM
बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास
Rainbow Medicare पर मिडकैप सेगमेंट से Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने 1625 के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

हफ्ते के पहले दिन बिकवाली के चलते बाजार गिर कर बंद हुआ। बाजार में आज जुबिलेंट फूड, रैमको सीमेंट्स, एलएंडटी टेक सर्विसेस, एस्ट्रल और डालमिया भारत के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि ब्रिटानिया, संवर्धन मदरसन, बॉश, गेल और एमसीएक्स के स्टॉक्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं नवीन फ्लोरीन, भारत फोर्ज, बीईएल, आरईसी और ग्रैन्यूल्स इंडिया पर लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। जबकि यूपीएल, मणप्पुरम फाइनेंस, आरती इंडस्ट्रीज, पीवीआर आयनॉक्स और मेट्रोपोलिस हेल्थ पर शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसबीआई लाइफ, डाबर, कोल इंडिया और रेनबो मेडिकेयर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial के सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः SBI Life

JM Financial के सोनी पटनायक ने कहा कि एसबीआई लाइफ के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1560 के स्ट्राइक वाली कॉल 24.65 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 36 से 42 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 17 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Dabur Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से डाबर के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 520 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 515 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें