हफ्ते के पहले दिन बिकवाली के चलते बाजार गिर कर बंद हुआ। बाजार में आज जुबिलेंट फूड, रैमको सीमेंट्स, एलएंडटी टेक सर्विसेस, एस्ट्रल और डालमिया भारत के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि ब्रिटानिया, संवर्धन मदरसन, बॉश, गेल और एमसीएक्स के स्टॉक्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं नवीन फ्लोरीन, भारत फोर्ज, बीईएल, आरईसी और ग्रैन्यूल्स इंडिया पर लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। जबकि यूपीएल, मणप्पुरम फाइनेंस, आरती इंडस्ट्रीज, पीवीआर आयनॉक्स और मेट्रोपोलिस हेल्थ पर शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसबीआई लाइफ, डाबर, कोल इंडिया और रेनबो मेडिकेयर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
