Stock Market News: एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) में ब्लॉक डील्स के जरिए हिस्सेदारी खरीदी तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। मार्केट खुलते ही यह करीब ढाई फीसदी उछल गया। एसबीआई म्युचुअल फंड ने इंश्योरेंस कंपनी के 1.6 करोड़ शेयर प्रति शेयर ₹420 के भाव पर ₹672 करोड़ में खरीदे हैं। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से एसबीआई म्युचुअल फंड की कोई हिस्सेदारी स्टार हेल्थ में नहीं थी और अब बुधवार को ब्लॉक डील में कंपनी ने 2.72% हिस्सेदारी खरीदी है।
