Get App

SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने अगले हफ्ते UltraTech Cement और Infosys पर दांव लगाने की दी सलाह

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस पर अगले हफ्ते दांव लगाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अल्ट्राटेक ने डेली स्केल पर कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट दिया है। स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम से भी इसकी पुष्टि हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 1:57 PM
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने अगले हफ्ते UltraTech Cement और Infosys पर दांव लगाने की दी सलाह
सुदीप शाह ने 2025 में निफ्टी आईटी इंडेक्स का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद जताई।

अगर आप अगले हफ्ते प्रॉफिट के लिए आइडिया की तलाश में हैं तो आप अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस पर दांव लगा सकते हैं। एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने इन दोनों स्टॉक्स पर अगले हफ्ते दांव लगाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अल्ट्राटेक ने डेली स्केल पर कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट दिया है। स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम से भी इसकी पुष्टि हुई है। इंफोसिस के बारे में उनका कहना है कि इस स्टॉक ने भी स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के साथ स्टेज-2 कप पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इस स्टॉक ने पिछले दो हफ्तों से प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

इन दो स्टॉक्स से दूर रहने की सलाह

शाह ने ने अगले हफ्ते निवेशकों को कुछ स्टॉक्स से दूर रहने की सलाह दी है। इनमें Indian Hotels और Hindustan Uniliver शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डेली आरएएसई को देखने से पता चलता है कि इंडियन होटल्स अपने ओवरबॉट जोन की तरफ बढ़ रहा है। HUL स्ट्रॉन्ग डाउनवॉर्ड ट्रेंड में है, क्योंकि इसकी कीमतें इसके लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेजेज से नीचे चल रहा है।

13 दिसंबर को जबर्दस्त उतारचढ़ाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें