SBI share price: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को फोकस में रहेंगे। दरअसल, SBI ने सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म इस पब्लिक सेक्टर बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शु्क्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.86 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 843.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 7.52 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 912.10 रुपये और 52-वीक लो 555.25 रुपये है।