गवर्नमेंट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक SBI की योजना 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। खुलासे के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अगले हफ्ते एडिशनल टियर-1 बॉन्ड्स (AT-1 Bonds) के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस फंड का इस्तेमाल बैंक के कोर इक्विटी कैपिटल को बेहतर करने और देश में बढ़ती क्रेडिट की मांग में किया जाएगा। हालांकि बैंक के शेयरों पर इस खुलासे का फिलहाल कोई खास असर नहीं दिख रहा है। अभी BSE पर यह 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 803.60 रुपये के भाव (SBI Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 807.60 रुपये के हाई और 802.30 रुपये के निचले स्तर तक आया था।
