Get App

SBI Share Price: पॉलिसी रेट्स पर फैसले के बाद 6% तक चढ़ा, छुआ 1 साल का नया हाई

SBI Share Price: वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। MPC के 6 में से 5 सदस्‍यों ने रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के पक्ष में अपना फैसला दिया है। पिछले 6 माह में State Bank of India के शेयर ने 18 प्रतिशत की तेजी देखी है।

Ritika Singhअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 4:35 PM
SBI Share Price: पॉलिसी रेट्स पर फैसले के बाद 6% तक चढ़ा, छुआ 1 साल का नया हाई
SBI Share के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 743.05 रुपये है।

SBI Share Price: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के शेयर ने 8 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर छुआ। RBI की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee or MPC) की फरवरी महीने की मीटिंग में लगातार छठी बार रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद शेयर ने उड़ान भरी। सुबह बीएसई पर एसबीआई का शेयर बढ़त के साथ 680.10 रुपये पर खुला। RBI MPC के रेपो रेट पर फैसले की घोषणा के बाद शेयर को और बूस्ट मिला और यह पिछले बंद भाव से 6.4 प्रतिशत चढ़कर 718.80 रुपये पर जा पहुंचा।

यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 699.40 रुपये पर सेटल हुआ। SBI के शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 743.05 रुपये है। पिछले 6 माह में शेयर ने 18 प्रतिशत की तेजी देखी है।

कितनी है रेपो रेट

वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। MPC के 6 में से 5 सदस्‍यों ने रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के पक्ष में अपना फैसला दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें