SBI Share Price: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के शेयर ने 8 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर छुआ। RBI की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee or MPC) की फरवरी महीने की मीटिंग में लगातार छठी बार रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद शेयर ने उड़ान भरी। सुबह बीएसई पर एसबीआई का शेयर बढ़त के साथ 680.10 रुपये पर खुला। RBI MPC के रेपो रेट पर फैसले की घोषणा के बाद शेयर को और बूस्ट मिला और यह पिछले बंद भाव से 6.4 प्रतिशत चढ़कर 718.80 रुपये पर जा पहुंचा।