Get App

SBI अगले हफ्ते ही ला सकता है देश का सबसे बड़ा QIP, कितने करोड़ का अमाउंट जुटाना चाहता है बैंक

SBI Mega QIP: भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड ने मई में इस बिक्री को मंजूरी दी थी। इससे पहले जून 2017 में SBI ने QIP के जरिए 15,000 करोड़ रुपये की टियर-1 इक्विटी कैपिटल जुटाई थी। 2015 में कोल इंडिया 22,560 करोड़ रुपये का QIP लाई थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 12:00 AM
SBI अगले हफ्ते ही ला सकता है देश का सबसे बड़ा QIP, कितने करोड़ का अमाउंट जुटाना चाहता है बैंक
ATM Fraud: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कर्मचारियों को ग्राहक की शिकायत को सही तरीके नहीं निपटाना भारी पड़ा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अगले हफ्ते ही अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च कर इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 25000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, अगर QIP फुली सब्सक्राइब हो जाता है, तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा QIP होगा। इससे पहले 2015 में कोल इंडिया 22,560 करोड़ रुपये का QIP लाई थी।

SBI के बोर्ड ने मई में इस बिक्री को मंजूरी दी थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ भी फाइनल नहीं है और प्लांस में बदलाव हो सकता है। इससे पहले जून 2017 में SBI ने QIP के जरिए 15,000 करोड़ रुपये की टियर-1 इक्विटी कैपिटल जुटाई थी।

QIP के लिए कितने इनवेस्टमेंट बैंक हो सकते हैं लीड मैनेजर

इससे पहले खबर आई थी कि बैंक ने QIP के लिए 5 इनवेस्टमेंट बैंकों को लीड मैनेजर के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है। इंटरेनशनल इनवेस्टमेंट बैंकर्स में सिटीग्रुप, HSBC और मॉर्गन स्टेनली को SBI QIP को संचालित करने के लिए पहली पसंद माना जा रहा है। वहीं घरेलू बैंकर्स में कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और ICICI सिक्योरिटीज ने भी फाइनल लिस्ट में जगह बनाई है। इसके अलावा SBI की इन-हाउस इनवेस्टमेंट बैंकिंग यूनिट SBI कैपिटल मार्केट्स भी प्रमुख इनवेस्टमेंट बैंकर के तौर SBI QIP के साथ जुड़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें