सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने वेरेनियम क्लाउड्स लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी को सिक्योरिटीज बाजार से बैन कर दिया गया है। सेबी ने यह कार्रवाई कंपनी द्वारा आईपीओ के फंड के दुरुपयोग और फाइनेंशियल स्टेटमेंट में हेराफेरी को लेकर की है। सेबी की जांच में पाया गया कि वेरेनियम क्लाउड्स की वित्तीय वर्ष 23 और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बिक्री का एक बड़ा हिस्सा अम्टेलफोन नामक कंपनी को किया गया था। 27 सितंबर, 2022 को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म या एनएसई इमर्ज पर लिस्टेड वेरेनियम क्लाउड लिमिटेड और इसके प्रमोटर और प्रबंध निदेशक हर्षवर्द्धन हनमंत साबले पर सिक्योरिटी मार्के से बैन कर दिया गया है।