बाजार नियामक SEBI ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) और हिंडनबर्ग (Hindenburg) से जुड़े मसले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का कहना है कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है तो इस पर मार्केट रेगुलेटर के लिए कोई भी टिप्पणी करना सही नहीं होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेबी की चेयरपर्सन ने अडानी-हिंडनबर्ग संकट के साथ-साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) के बेनेफिशिएल ओनरशिप से जुड़े सवालों पर बार-बार खारिज किया।