Get App

Adani-Hindenburg मामले में सेबी की चुप्पी, इस कारण कोई बयान देने से इनकार

बाजार नियामक SEBI ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) और हिंडनबर्ग (Hindenburg) से जुड़े मसले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है। सेबी की चेयरपर्सन ने अडानी-हिंडनबर्ग संकट के साथ-साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) के बेनेफिशिएल ओनरशिप से जुड़े सवालों पर बार-बार खारिज किया। यह मामला हिंडनबर्ग रिपोर्ट से जुड़ा हुआ है जिसमें अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 30, 2023 पर 9:54 AM
Adani-Hindenburg मामले में सेबी की चुप्पी, इस कारण कोई बयान देने से इनकार
सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का कहना है कि अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच में जो भी तथ्य मिलेंगे, उसे सुप्रीम कोर्ट की गठित जांच समिति को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सेबी को इस मामले से जुड़ी किसी भी जानकारी का सार्वजनिक खुलासा करने की अनुमति नहीं है। ।

बाजार नियामक SEBI ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) और हिंडनबर्ग (Hindenburg) से जुड़े मसले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का कहना है कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है तो इस पर मार्केट रेगुलेटर के लिए कोई भी टिप्पणी करना सही नहीं होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेबी की चेयरपर्सन ने अडानी-हिंडनबर्ग संकट के साथ-साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) के बेनेफिशिएल ओनरशिप से जुड़े सवालों पर बार-बार खारिज किया।

Adani Group के मामले में जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की कमेटी

सेबी की चेयरपर्सन ने कहा कि अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच में जो भी तथ्य मिलेंगे, उसे सुप्रीम कोर्ट की गठित जांच समिति को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सेबी को इस मामले से जुड़ी किसी भी जानकारी का सार्वजनिक खुलासा करने की अनुमति नहीं है। इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने छह सदस्यों वाली एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया था।

इस कमेटी का काम यह पता लगाना है कि अदाणी ग्रुप या अन्य कंपनियों से जुड़े मामलों में नियमों के उल्लंघन का जो आरोप है, उसकी जांच में नियामकीय तौर पर असफलता हुई है या नहीं। कमेटी ने सेबी को इसे लेकर सभी जरूरी डिटेल्स साझा करने का निर्देश दिया है। यह दो महीने के भीतर सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें