साउथ कोरिया की ऑटो कंपनी हुंडई मोटर की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपना IPO लॉन्च करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है। कंपनी का प्रस्तावित IPO 3 अरब डॉलर का है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर मनीकंट्रोल को बताया कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इस इश्यू को हरी झंडी दे दी है। कंपनी ने जून में इस इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर सौंपा था।
