Get App

सेबी कर रहा जेन स्ट्रीट की जांच, ट्रेडिंग फर्म पर हैं मैनिपुलेशन के आरोप

SEBI उस ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल की जांच कर रहा है, जिसके तहत यह कंपनी इंडेक्स डेरिवेटिव्स में बड़े पोजीशन लेती है और फिर अंडरलाइंग इंडेक्स को अपनी पोजीशन से प्रॉफिट में डाल देती है। सेबी की यह जांच एनएसई की उस जांच से अलग है, जिसमें वह जेन स्ट्रीट की फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर इकाई जेन स्ट्रीट सिंगापुर की जांच कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 5:59 PM
सेबी कर रहा जेन स्ट्रीट की जांच, ट्रेडिंग फर्म पर हैं मैनिपुलेशन के आरोप
जेएसआई इनवेस्टमेंट्स के जरिए जेन स्ट्रीट इंडिया में ऑपरेट करती है।

सेबी जेन स्ट्रीट की जांच कर रहा है। जेन स्ट्रीट एक बड़ी ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म है, जिस पर मैनिपुलेटिव प्रैक्टिसेज के आरोप हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने मनीकंट्रोल को यह बताया कि इस जांच के दायरे में जेन स्ट्रीट से जुड़ी दूसरी कंपनियां भी आएंगी। इनमें जेएसआई इनवेस्टमेंट्स और जेन स्ट्रीट सिंगापुर शामिल है। जेएसआई इनवेस्टमेंट्स के जरिए ही जेन स्ट्रीट इंडिया में ऑपरेट करती है। इस बारे में मनीकंट्रोल की तरफ से भेजे गए सवालों का जवाब जेन स्ट्रीट ने नहीं दिया।

सेबी की जांच एनएसई की जांच से अलग

सूत्रों के मुताबिक, SEBI उस ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल की जांच कर रहा है, जिसके तहत यह कंपनी इंडेक्स डेरिवेटिव्स में बड़े पोजीशन लेती है और फिर अंडरलाइंग इंडेक्स को अपनी पोजीशन से प्रॉफिट में डाल देती है। सेबी की यह जांच एनएसई की उस जांच से अलग है, जिसमें वह जेन स्ट्रीट की फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर इकाई जेन स्ट्रीट सिंगापुर की जांच कर रहा है। मनीकंट्रोल ने खबर दी थी कि एक्सचेंज के सर्विलांस सिस्टम ने जेन स्ट्रीट के कुछ डेरिवेटिव ट्रेड्स को लेकर खतरे की घंटी बजाई थी।

कई फंड मैनेजर्स ने मैनिपुलेशन की शिकायत की थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें