सेबी जेन स्ट्रीट की जांच कर रहा है। जेन स्ट्रीट एक बड़ी ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म है, जिस पर मैनिपुलेटिव प्रैक्टिसेज के आरोप हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने मनीकंट्रोल को यह बताया कि इस जांच के दायरे में जेन स्ट्रीट से जुड़ी दूसरी कंपनियां भी आएंगी। इनमें जेएसआई इनवेस्टमेंट्स और जेन स्ट्रीट सिंगापुर शामिल है। जेएसआई इनवेस्टमेंट्स के जरिए ही जेन स्ट्रीट इंडिया में ऑपरेट करती है। इस बारे में मनीकंट्रोल की तरफ से भेजे गए सवालों का जवाब जेन स्ट्रीट ने नहीं दिया।