SEBI in Action: बाजार नियामक सेबी ने एक मामले में अरुण पंचारिया (Arun Panchariya) को 26.25 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस भेजा है। यह मामला हीरन ऑर्गोकम (Hiran Orgochem) के ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (GDRs) के मैनिपुलेशन से जुड़ा हुआ है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने अरुण को 26.25 करोड़ फटाफट चुकाने को कहा है। बाजार नियामक ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर वह इन पैसों को चुकाने में फेल रहता है तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है और इसके अलावा बैंक खातों के साथ बाकी एसेट्स भी जब्त हो सकते हैं। अरुण पर अभी कुछ नियामकीय कार्यवाहियां चल रही हैं जो कुछ कंपनियों के GDR सब्सक्रिप्शन में फर्जीवाड़े से जुड़ी है।