Get App

प्री-IPO ट्रेडिंग के लिए आ सकता है रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म, SEBI चीफ ने दिया हिंट; क्या खत्म हो जाएगा ग्रे मार्केट का खेल

SEBI चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने संकेत दिया कि एक रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पायलट बेसिस पर लाया जा सकता है। इस पहल से उन गैरजरूरी प्रक्रियाओं और समस्याओं के खत्म होने की उम्मीद है, जो फंड जुटाने, डिस्क्लोजर और इनवेस्टर ऑनबोर्डिंग में परेशानी पैदा करती हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 4:12 PM
प्री-IPO ट्रेडिंग के लिए आ सकता है रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म, SEBI चीफ ने दिया हिंट; क्या खत्म हो जाएगा ग्रे मार्केट का खेल
निवेशकों के लिए निवेश से जुड़े फैसले लेने के लिए किसी कंपनी के लिस्ट होने से पहले की जानकारी अक्सर काफी नहीं होती है।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI एक ऐसा रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पेश कर सकता है, जहां IPO लाना चाह रही कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले ट्रेड कर सकेंगी। लेकिन इसके लिए उन्हें पहले कुछ खुलासे करने होंगे। यह बात SEBI के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कही है। उन्होंने कहा कि इस पहले को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पेश किया जाएगा।

FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry) के एक कार्यक्रम में पांडेय ने कहा कि निवेशकों के लिए निवेश से जुड़े फैसले लेने के लिए किसी कंपनी के लिस्ट होने से पहले की जानकारी अक्सर काफी नहीं होती है। उन्होंने संकेत दिया कि एक रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पायलट बेसिस पर लाया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर IPO लाने की तैयारी कर रही कंपनियां कुछ खुलासों के बाद ट्रेड करने का विकल्प चुन सकती हैं।’’

क्या होगा फायदा

इस पहल से उन गैरजरूरी प्रक्रियाओं और समस्याओं के खत्म होने की उम्मीद है, जो फंड जुटाने, डिस्क्लोजर और इनवेस्टर ऑनबोर्डिंग में परेशानी पैदा करती हैं। इसके अलावा इसमें उन उभरते क्षेत्रों, प्रोडक्ट्स और एसेट क्लास का पता लगाया जाएगा, जो पूंजी की डिमांड और सप्लाई दोनों को क्रिएट करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें