Get App

SEBI ने रियल्टी फंड मैनेजर्स पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना, निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने समेत कई आरोप

SEBI ने यूनिटेक एडवाइजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और उसके दो डायरेक्टर्स अजय और संजय चंद्रा पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई कई एक्सटेंशन के बावजूद सालों पहले तीन रियल एस्टेट फंड्स को बंद करने में विफल रहने के लिए लगाया गया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 31, 2023 पर 7:56 PM
SEBI ने रियल्टी फंड मैनेजर्स पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना, निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने समेत कई आरोप
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने साल 2023 के अंतिम दिन निवेशकों को खुशखबरी दी है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने साल 2023 के अंतिम दिन निवेशकों को खुशखबरी दी है। दरअसल, सेबी निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने वाले रियल्टी फंड मैनेजर्स पर जुर्माना लगाया है। इसके तहत, यूनिटेक एडवाइजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और उसके दो डायरेक्टर्स अजय और संजय चंद्रा पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई कई एक्सटेंशन के बावजूद सालों पहले तीन रियल एस्टेट फंड्स को बंद करने में विफल रहने के लिए लगाया गया है। आदेश के मुताबिक राशि का भुगतान उनके द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है।

फंड हाउस पर ये हैं आरोप

सेबी ने अपनी जांच में पाया कि फंड हाउस, जिसे अब ऑरम एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, ने कई बार नियमों का उल्लंघन किया है। स्कीम को समय पर बंद न करने के अलावा यह देखा गया कि यूनिटेक एडवाइजर्स ने निवेशकों के पैसे को अपने ग्रुप की कंपनियों में निवेश किया था, गलत निवेश निर्णय लिए, और अभी भी अपने अधिकांश निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया।

कितना लगा जुर्माना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें