सेबी स्टॉक मार्केट्स में सूचीबद्ध बैंकों के एग्जिक्यूटिव्स के लिए एक क्रैश कोर्स शुरू कर सकता है। एमडी एवं सीईओ, कंप्लायंस ऑफिसर्स और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स यह कोर्स कर सकेंगे। इसके पीछे सेबी का मकसद टॉप एग्जिक्यूटिव्स को बैंक से जुड़ी अहम जानकारियों के प्रति संवेदनशील बनाना है। अक्सर बड़े एग्जिक्यूटिव्स के पास ऐसी अहम जानकारियां होती हैं, जिनके दुरुपयोग होने का खतरा रहता है। सेबी के एक सीनियर सूत्र ने यह जानकारी दी।
