सेबी ने मर्चेंट बैंकर इनवेंचर मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज सहित कुछ एसएमई कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। सेबी को रूटीन इंसपेक्शन में इनवेंचर में बड़ी गड़बड़ी का पता चला। जांच के बाद एसएमई कंपनी वराया क्रिएशंस लिमिटेड (वीसीएल) के मार्केट एक्सेस पर रोक लगा दी गई है। वीसीएल के प्रमोटर्स के शेयरों को फ्रीज कर दिया गया है। सेबी ने इनवेंचर मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज को अगले आदेश तक मर्चेंट बैंकिंग का कोई नया एसाइनमेंट नहीं लेने को कहा है।