Get App

SEBI की जांच में एसएमई आईपीओ में बड़े घोटाले का संदेह, ऐसे दिया गया अंजाम

SEBI: सेबी ने मामले की जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की है। घोटाले में शामिल एसएमई कंपनी के मार्केट एक्सेस पर रोक लगा दी गई है। मर्चेंट बैंकर को भी किसी नए इश्यू का एसाइनमेंट लेने से रोक दिया गया है। सेबी ने इस मामले में अंतरिम आदेश जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 11:42 AM
SEBI की जांच में एसएमई आईपीओ में बड़े घोटाले का संदेह, ऐसे दिया गया अंजाम
सेबी के होल टाइम मेंबर अश्विनी भाटिया ने इस मामले में अंतरिम आदेश पारित किया है।

सेबी ने मर्चेंट बैंकर इनवेंचर मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज सहित कुछ एसएमई कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। सेबी को रूटीन इंसपेक्शन में इनवेंचर में बड़ी गड़बड़ी का पता चला। जांच के बाद एसएमई कंपनी वराया क्रिएशंस लिमिटेड (वीसीएल) के मार्केट एक्सेस पर रोक लगा दी गई है। वीसीएल के प्रमोटर्स के शेयरों को फ्रीज कर दिया गया है। सेबी ने इनवेंचर मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज को अगले आदेश तक मर्चेंट बैंकिंग का कोई नया एसाइनमेंट नहीं लेने को कहा है।

VCL ने 2024 में पेश किया था आईपीओ

SEBI ने जांच में पाया कि VCL ने अप्रैल 2024 में आईपीओ से 20.10 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने प्रॉस्पेक्टस में बताया था कि आईपीओ से जुटाए जाने वाले पैसे को वह कहां-कहां खर्च करेगी। उसने कहा था कि 10 करोड़ रुपये वह इनवेंटरी पर्चेंज पर खर्च करेगी। 5.5 करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च और एक शोरूम ओपन करने के लिए इस्तेमाल करेगी। 4 करोड़ रुपये कंपनी की सामान्य जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च करेगी। 60 लाख रुपये का इस्तेमाल इश्यू से जुड़े खर्च के लिए होगा।

जांच में हैरान करने वाली बातें आईं सामने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें