क्या पिछले साल अंत से मार्केट में जारी गिरावट के चलते आपको काफी लॉस हुआ है? अगर हां तो आप नुकसान उठाने वाले आप अकेले व्यक्ति नहीं हैं। पिछले साल जुलाई की शुरुआत से देखें तो बीते एक साल में शेयर मार्केट ने रिटर्न नहीं दिया है। इस दौरान शेयरों में पैसे लगाने वाले कई लोग लॉस में हैं। इनवेस्टर्स के हित में सेबी (SEBI) एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। वह खुत बताएगा कि मार्केट में आगे गिरावट आ सकती है तेजी। हालांकि, यह सही-सही बताना सेबी सहित किसी के लिए मुमकिन नहीं है। लेकिन, मार्केट से जुड़े डेटा के आधार पर उसकी दिशा का अंदाजा लगाया जा सकता है।