Get App

बाजार के उतारचढ़ाव से डर लगता है तो अब सेबी बताएगा कब बाजार चढ़ेगा और कब गिरेगा

अगर सेबी की यह योजना परवान चढ़ती है तो यह दुनिया में ऐसा करने वाला पहला मार्केट रेगुलेटर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2022 पर 1:09 AM
बाजार के उतारचढ़ाव से डर लगता है तो अब सेबी बताएगा कब बाजार चढ़ेगा और कब गिरेगा
सेबी के इस प्लान से छोटे निवेशकों को फायदा होगा

क्या पिछले साल अंत से मार्केट में जारी गिरावट के चलते आपको काफी लॉस हुआ है? अगर हां तो आप नुकसान उठाने वाले आप अकेले व्यक्ति नहीं हैं। पिछले साल जुलाई की शुरुआत से देखें तो बीते एक साल में शेयर मार्केट ने रिटर्न नहीं दिया है। इस दौरान शेयरों में पैसे लगाने वाले कई लोग लॉस में हैं। इनवेस्टर्स के हित में सेबी (SEBI) एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। वह खुत बताएगा कि मार्केट में आगे गिरावट आ सकती है तेजी। हालांकि, यह सही-सही बताना सेबी सहित किसी के लिए मुमकिन नहीं है। लेकिन, मार्केट से जुड़े डेटा के आधार पर उसकी दिशा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

सेबी मार्केट ट्रेंड्स पर रेगुलर 'रिस्क फैक्टर डिसक्लोजर' (Risk Factors Disclosures) जारी करने का प्लान बना रहा है। इसमें मार्केट के चढ़ने और गिरने का अनुमान भी शामिल होगा। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इससे इनवेस्टर्स को इनवेस्टमेंट के बारे में सही फैसले लेन में मदद मिलेगी। अभी यह पहल शुरुआती अवस्था में है। इस बारे में बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में खुला इंडिया का सबसे बड़ा मॉल, जानिए 22 लाख वर्ग फीट में बने लुलु मॉल में क्या-क्या है

दरअसल, सेबी निवेशकों को 'भेड़ चाल' (Herd Mentality) वाली मानसिकता से बचाना चाहता है। पिछले दो साल में कई बार इनवेस्टर्स में यह मानसिकता देखने को मिली है। 2020 की शुरुआत में जब कोरोना की महामारी दुनिया में शुरू हुई तो दुनिया भर में बिकवाली शुरू हो गई। फिर, कुछ ही महीने बाद इनवेस्टर्स ने ताबड़तोड़ शेयरों को खरीदना शुरू कर दिया। उन्होंने शेयरों से जुड़ी बुनियादी बातों का पता लगाने की भी जरूरत नहीं समझी। उनका फोकस फटाफट मुनाफा कमाने पर था। फिर, शेयरों में बड़ी गिरावट शुरू हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें