Get App

सीधा सौदा (3 सितंबर) - कमाई वाले 20 बेहतरीन स्टॉक्स जहां मिलेगा दमदार मुनाफा

हम आपको उन 20 स्टॉक्स के बारे में बतायेंगे जिनमें आज ट्रेडिंग कर के आप कर सकते हैं कमाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2021 पर 12:41 PM
सीधा सौदा (3 सितंबर) - कमाई वाले 20 बेहतरीन स्टॉक्स जहां मिलेगा दमदार मुनाफा

सीएनबीसी-आवाज़ पर हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा अनोखा मुकाबला, जो आपके लिए फायदेमंद है । सीधा सौदा में टी-20 के मजे के साथ आपको शेयर बाजार में आज ट्रेड करने के लिए कई मौके मिलेंगे। दरअसल, इस शो में हम आपको उन 20 स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आज ट्रेडिंग कर के आप मुनाफा कमा सकते हैं। भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे। यानी हमारे द्वारा बताये गये 20 शेयरों में आज खरीदने या बेचने पर सलाह पाकर आप दमदार कमाई कर सकते हैं।

हमारी पहली टीम के कप्तान हैं रिसर्च एनालिस्ट  नीरज वाजपेयी। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से स्टॉक्स उनकी टीम में शामिल हैं।

नीरज की टीम

ICICI BANK: खरीदें-725 रुपये, लक्ष्य- 738 रुपये, स्टॉपलॉस-721 रुपये

AXIS BANK: खरीदें-803 रुपये, लक्ष्य- 815 रुपये, स्टॉपलॉस-800 रुपये

KOTAK BANK: खरीदें-1778 रुपये, लक्ष्य- 1795 रुपये, स्टॉपलॉस-1772 रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें