सीएनबीसी-आवाज़ पर हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा अनोखा मुकाबला, जो आपके लिए फायदेमंद है । सीधा सौदा में टी-20 के मजे के साथ आपको शेयर बाजार में आज ट्रेड करने के लिए कई मौके मिलेंगे। दरअसल, इस शो में हम आपको उन 20 स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आज ट्रेडिंग कर के आप मुनाफा कमा सकते हैं। भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे। यानी हमारे द्वारा बताये गये 20 शेयरों में आज खरीदने या बेचने पर सलाह पाकर आप दमदार कमाई कर सकते हैं।
