Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

HERO MOTOCORP पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि हार्ले-डेविडसन के साथ कंपनी ने हार्ले-डेविडसन X440 लॉन्च की। कंपनी ने X440 को हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर तैयार किया है। X440 की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये होगी। आज से हार्ले-डेविडसन X440 की बुकिंग शुरू होगी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 9:14 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
BAJAJ FINANCE पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के एसेट में 32% की बढ़ोतरी हुई है

बजाज फाइनेंस ने पहली तिमाही के लिएअच्छे अपडेट पेश किये हैं। कंपनी का AUM 32% बढ़कर 2 लाख 70 करोड़ रुपये पहुंचा गया। कंपनी के नये लोन 99 लाख करोड़ तक पहुंच गये है। वहीं तिमाही अपडेट के अनुसार एवन्यू सुपरमार्ट यानी की डीमार्ट की बिक्री 18% बढ़ी। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। उधर सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HERO MOTOCORP और BAJAJ FINANCE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. AVENUE SUPERMART (GREEN)

सालाना आधार पर Q1 में कुल बिक्री 9,810 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,580 करोड़ रुपये रही। Q1 में 30 जून तक कुल स्टोर की संख्या 327 थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें