बजाज फाइनेंस ने पहली तिमाही के लिएअच्छे अपडेट पेश किये हैं। कंपनी का AUM 32% बढ़कर 2 लाख 70 करोड़ रुपये पहुंचा गया। कंपनी के नये लोन 99 लाख करोड़ तक पहुंच गये है। वहीं तिमाही अपडेट के अनुसार एवन्यू सुपरमार्ट यानी की डीमार्ट की बिक्री 18% बढ़ी। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। उधर सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HERO MOTOCORP और BAJAJ FINANCE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।