Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

HDFC पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि RBI ने मर्जर की कुछ शर्तों पर सफाई जारी की है। HDFC को इफेक्टिव डेट से पहले HDFC Life में हिस्सा बढ़ाना होगा। इसके अलावा HDFC Ergo में भी हिस्सा बढ़ाकर 50% करना होगा। HDFC Credila में 2 साल के भीतर हिस्सा घटाकर 10% करना होगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 24, 2023 पर 9:16 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
SUN PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के मोहाली प्लांट को US FDA से झटका लगा है

ICICI बैंक के नतीजे हर पैमाने पर शानदार रहे। चौथी तिमाही में बैंक का NII 40 परसेंट बढ़ा है। 1600 करोड़ से ज्यादा प्रोविजनिंग के बावजूद मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। NIM 5 परसेंट के पास पहुंचा है। एसेट क्वालिटी में जोरदार सुधार नजर आया। आज इस स्टॉक के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं आरबीआई से HDFC के साथ मर्जर को लेकर HDFC बैंक को बड़ी राहत मिली है। इस स्टॉक में भी एक्शन नजर आ सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ICICI BANK और SUN PHARMA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. ICICI BANK (Green)

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 7,019 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,122 करोड़ रुपये हुआ। NII 12,605 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,667 करोड़ रुपये हुई। तिमाही आधार पर Q4 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.7% से बढ़कर 4.9% हुई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें