बजाज ऑटो के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। चौथी तिमाही में मुनाफा 2.5% गिरा लेकिन बिक्री में करीब 12 परसेंट का उछाल आया। लगातार तीसरी तिमाही मार्जिन में सुधार नजर आया। कंपनी ने 140 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। वहीं टाटा कंज्यूमर ने अच्छे नतीजे पेश किये। चौथी तिमाही में मुनाफा 21 परसेंट बढ़ा जबकि रेवेन्यू में 14 परसेंट का उछाल आया। इंटरनेशनल और घरेलू कारोबार की वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही। आज इन दोनों स्टॉक्स में एक्शन रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA CONSUMER PRODUCTS और ANANT RAJ सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं बाकी स्टॉक्स के नाम और सलाह