Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

TATA CONSUMER PRODUCTS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 239 करोड़ रुपये से बढ़कर 289.6 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय Q4 में 3,175.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,618 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 8.45 रुपये/शेयर डिविडेंड की घोषणा की

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 26, 2023 पर 9:18 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
RALLIS INDIA पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया। उनका कहना है कि Q4 में कमजोर नतीजों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है

बजाज ऑटो के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। चौथी तिमाही में मुनाफा 2.5% गिरा लेकिन बिक्री में करीब 12 परसेंट का उछाल आया। लगातार तीसरी तिमाही मार्जिन में सुधार नजर आया। कंपनी ने 140 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। वहीं टाटा कंज्यूमर ने अच्छे नतीजे पेश किये। चौथी तिमाही में मुनाफा 21 परसेंट बढ़ा जबकि रेवेन्यू में 14 परसेंट का उछाल आया। इंटरनेशनल और घरेलू कारोबार की वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही। आज इन दोनों स्टॉक्स में एक्शन रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA CONSUMER PRODUCTS और ANANT RAJ सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं बाकी स्टॉक्स के नाम और सलाह

आशीष वर्मा की टीम

1. TATA CONSUMER PRODUCTS (Green)

सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 239 करोड़ रुपये से बढ़कर 289.6 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 3,175.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,618 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 444.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 511.6 करोड़ रुपये रही। जबकि कंपनी ने 8.45 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें