Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

SEQUENT SCIENTIFIC के नॉन प्रोमोटर्स को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर आज बोर्ड की बैठक होगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 07, 2022 पर 8:12 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
दोनों कैप्टन द्वारा सुझाये गये इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ और अध्ययन से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

20 Stocks for today in which action will be there: सीएनबीसी-आवाज़ (CNBC-Awaaz) पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा (seedha sauda) में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) SBI (Green)

Q2 में NII 13% बढ़कर 35183 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 74% बढ़कर 13265 करोड़ रुपये हुआ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें