Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप के एक शेयर टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) को ब्रोकरेज ने फटाफट बेचने की सलाह दी है। इस शेयर को कवर करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से छह ने सेल रेटिंग दी है। इसे सेल रेटिंग देने वालों में अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स भी शुमार हो चुका है जिसने इसे 900 रुपये के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है। आज की बात करें तो BSE पर यह 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1011.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है और गोल्डमैन सैक्स ने इसका जो टारगेट फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से 10.91 फीसदी डाउनसाइड है।
