स्टॉक मार्केट में आई गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। एक दिन पहले तक मोटा मुनाफा कमाने के मौके देखने वाले निवेशकों को आगे का रास्ता नहीं दिख रहा है। 4 जून को मार्केट जब 9:15 बजे खुला तब तक लोकसभा चुनावों के नतीजों के शुरुआती रुझान आ गए थे। इसमें इंडिया अलांयस के साथ कांटे का टक्कर दिखा। इसका सीधा असर स्टॉक मार्केट पर पड़ा। बाजार कमजोर खुले। फिर, मुनाफावसूली ने बाजार पर दबाव बढ़ा दिया। दिन में 11:28 बजे Nifty 1063 अंक फिसला दिखा, जबकि सेंसेक्स 3200 अंक तक लुढ़का दिखा।