Get App

दिवाली की खुशी बाजार में जोश भरने में रही नाकाम, सेंसेक्स 288 अंक टूटा, निफ्टी 17700 के नीचे हुआ बंद

विनोद नायर का कहना है कि आज घरेलू बाजार अपनी शुरुआती बढ़त को गवाते हुए FMCG और प्राइवेट बैंकों में आई बिकवाली के चलते लाल निशान में बंद हुआ

Translated By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 25, 2022 पर 5:56 PM
दिवाली की खुशी बाजार में जोश भरने में रही नाकाम, सेंसेक्स 288 अंक टूटा, निफ्टी 17700 के नीचे हुआ बंद
अच्छी शुरुआत के बाद बाजार अपनी सारी बढ़त गंवा दी और अंत में आखिरी कारोबारी घंटों के आई बिकवाली के चलते दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।

आज बाजार संवत 2079 की मुहूर्त ट्रेडिंग की बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा और लगातार 7दिनों की तेजी के साथ गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 287.70 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 59,543.96 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 74.40 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 17,656.35 के स्तर पर बंद हुआ।

अच्छी शुरुआत के बाद बाजार अपनी सारी बढ़त गंवा दी और अंत में आखिरी कारोबारी घंटों के आई बिकवाली के चलते दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि आज घरेलू बाजार अपनी शुरुआती बढ़त को गवाते हुए FMCG और प्राइवेट बैंकों में आई बिकवाली के चलते लाल निशान में बंद हुआ। अब बाजार का फोकस केंद्रीय बैंकों के पॉलिसी पर लग गया है ।उम्मीद है कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक अपनी अगामी पॉलिसी मीट में अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। इसके अलावा यूएस जीडीपी के आने वाले आंकड़ों से भी यह बात साफ होगी कि यूएस फेड अपनी मौद्रिक नीतियों में कड़ाई जारी रखेगा या इसमें कुछ नरमी लगाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें