Share Market Rally: इंडियन स्टॉक मार्केट (Indian Stock Markets) में पिछले छह दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला 30 सितंबर को टूट गया। RBI के इंटरेस्ट रेट (Repo Rate) बढ़ाने के बावजूद शेयर बाजारों को पंख लग गए। सुबह 10 बजे रेपो रेट बढ़ने के ऐलान के बाद मार्केट में तेज रिकवरी आई। यह तेजी करीब पूरे दिन जारी रही।