BSE का 30 शेयरों वाला Sensex 12 सितंबर (सोमवार) को 60,000 अंक के पार निकल गया। NSE का 50 शेयरों वाला NIFTY भी 18,000 अंक के करीब पहुंच गया। सोमवार को लगातार तीसरा सत्र रहा, जब बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। सुबह में प्रमुख सूचकांक 0.8 फीसदी तेजी के साथ खुले। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 0.54% यानि 322 अंक बढ़कर 60,115 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.58% यानि 103 अंकों की तेजी के साथ 17,936 पर बंद हुआ।