बाजार में हफ्ते का आज दमदार आगाज नजर आया। निफ्टी, सेंसेक्स और मिडकैप इंडेक्स ने नया शिखर बनाया। BSE में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप रिकॉर्ड 400 लाख करोड़ के पार निकल गई। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने एचयूएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने एलएंडटी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए ओबेरॉय रियल्टी पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने इलेक्ट्रो इंजीनियरिंग पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
