दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स को अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी का अनुमान है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक आज (17 दिसंबर) से शुरू हो रही है। इसके नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। फेडरल रिजर्व 18 दिसंबर को इंटरेस्ट रेट में एक-चौथाई फीसदी की कमी का ऐलान कर सकता है। यह अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में लगतार तीसरी कमी होगी। इस बीच, इंडिया सहित दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स में इनवेस्टर्स सावधानी बरत रहे हैं। आज (17 दिसंबर) मार्केट ओपन के होने के सेंसेक्स और निफ्टी पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
