सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों बुधवार 15 नवंबर को 1 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। बाजार को अमेरिका में मंहगाई के आंकड़े अनुमान से कम रहने से सपोर्ट मिला है। महंगाई दर कम रहने से यह आशा जगी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व शायद जल्द ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी को पलटना शुरू कर सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय बाजार अपने मजूबत फंडामेंटल्स और आर्थिक परिस्थितियों के चलते पहले ही मजबूत स्थिति में है। आने वाले दिनों में महंगाई दर में कमी और ब्याज दरों में कटौती असे और तेजी के आधार प्रदान करेंगी।