Get App

अमेरिका में घटी महंगाई, शेयर बाजार झूमा; FIIs की वापसी से इन शेयरों को लग सकते हैं पंख

सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों बुधवार 15 नवंबर को 1 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। बाजार को अमेरिका में मंहगाई के आंकड़े अनुमान से कम रहने से सपोर्ट मिला है। महंगाई दर कम रहने से यह आशा जगी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व शायद जल्द ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी को पलटना शुरू कर सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2023 पर 3:35 PM
अमेरिका में घटी महंगाई, शेयर बाजार झूमा; FIIs की वापसी से इन शेयरों को लग सकते हैं पंख
अमेरिका का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) अक्टूबर में घटकर 3.2% पर आ गया

सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों बुधवार 15 नवंबर को 1 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। बाजार को अमेरिका में मंहगाई के आंकड़े अनुमान से कम रहने से सपोर्ट मिला है। महंगाई दर कम रहने से यह आशा जगी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व शायद जल्द ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी को पलटना शुरू कर सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय बाजार अपने मजूबत फंडामेंटल्स और आर्थिक परिस्थितियों के चलते पहले ही मजबूत स्थिति में है। आने वाले दिनों में महंगाई दर में कमी और ब्याज दरों में कटौती असे और तेजी के आधार प्रदान करेंगी।

अमेरिका का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) अक्टूबर में घटकर 3.2 फीसदी पर आ गया, जबकि बाजार ने इसके 3.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। टोरस ओरो PMS के फंड मैनेजर, वैभव शाह ने बताया, "निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती से बाजार में बुलिश सेंटीमेंट मजबूत होगा। बाजार को लग रहा है कि दरें अपने पीक पर हैं और यहां से इनमें कटौती होनी चाहिए। ऐसा होता है तो भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की ओर से पूंजी आना शुरू होगा।"

उन्होंने कहा, "इसी तरह लंबी अवधि में भारतीय बाजार अपने मजबूत फंडामेंटल्स और ग्रोथ के अनुकूल माहौल के चलते बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। खासतौर से यह देखते हुए कि कई विकसित देश इस समय अपनी अर्थव्यवस्थाओं में ग्रोथ के लिए संघर्ष कर रही हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें