Stock market : ग्लोबल ट्रेड में तनाव के नए दौर के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ने के कारण बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स 14 जुलाई को सपाट खुले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ट्रेड वार की आशंकाएं फिर से बढ़ गई हैं। इससे निवेशकों का रुझान सतर्क हो गया है। शुक्रवार, 11 जुलाई के कारोबारी सत्र में दलाल स्ट्रीट पर भारी बिकवाली का दबाव रहा। आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के कमजोर तिमाही नतीजों और कंपनी के मैनेजमेंट की निराशाजनक टिप्पणियों के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की।