Sensex-Nifty opens green: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में शानदार रौनक दिख रही है। उम्मीद से बेहतर रिटेल सेल्स और बेरोजगारी भत्ते के आंकड़ों से अमेरिकी इंडेक्स में जोरदार तेजी आई और इसने दुनिया भर के मार्केट को शानदार सपोर्ट दिया। घरेलू मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी आधे-आधे फीसदी से अधिक उछल गए। निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं और ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया और ऑयल एंड गैस के निफ्टी इंडेक्स में 1-1 फीसदी से अधिक तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही।
