Sensex-Nifty Recovers Sharply: लगातार दो कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ने आज जोरदार वापसी की। हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी और वैश्विक स्तर से पॉजिटिव संकेतों पर मार्केट में शानदार रौनक आई। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 350 प्वाइंट्स से अधिक उछल गया। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह भी 100 प्वाइंट्स से अधिक चढ़कर 24575 के एकदम करीब पहुंच गया। निफ्टी 50 पर बात करें तो श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स में शुमार हैं और इनके शेयर 3% तक उछल गए।
