Get App

Sensex में 350 से अधिक अंकों की रिकवरी, दो दिनों की गिरावट के बाद 5 वजहों से Nifty फिर 24575 के करीब

Sensex-Nifty Sharp Recovery: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार दो कारोबारी दिनों की तबाही के बाद रौनक लौटी। इंट्रा-डे के निचले स्तर से सेंसेक्स (Sensex) ने 350 अंकों की अधिक की रिकवरी की तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 24575 के एकदम करीब पहुंच गया। जानिए कि मार्केट की इस तेज रिकवरी की वजह क्या है और एक्सपर्ट का क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 1:46 PM
Sensex में 350 से अधिक अंकों की रिकवरी, दो दिनों की गिरावट के बाद 5 वजहों से Nifty फिर 24575 के करीब
Sensex-Nifty Recovers Sharply: लगातार दो कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ने आज जोरदार वापसी की।

Sensex-Nifty Recovers Sharply: लगातार दो कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ने आज जोरदार वापसी की। हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी और वैश्विक स्तर से पॉजिटिव संकेतों पर मार्केट में शानदार रौनक आई। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 350 प्वाइंट्स से अधिक उछल गया। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह भी 100 प्वाइंट्स से अधिक चढ़कर 24575 के एकदम करीब पहुंच गया। निफ्टी 50 पर बात करें तो श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स में शुमार हैं और इनके शेयर 3% तक उछल गए।

मार्केट में तेजी लौटने की क्या है वजह?

वैल्यू बाईंग

हालिया तेज गिरावट के बाद निवेशक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन और ट्रेंट समेत अन्य दिग्गज स्टॉक्स में पैसे लगा रहे हैं जिससे मार्केट में रौनक दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें