महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत से मार्केट का माहौल बदलता दिख रहा है। चुनावी नतीजों के बाद 26 नवंबर को लगातार दूसरे दिन मार्केट हरे निशान में खुला। 25 नवंबर को मार्केट में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी। ऐसा लगता है कि मार्केट दूसरी तिमाही की खराब अर्निंग्स से उबरने की कोशिश कर रहा है। महाराष्ट्र के नतीजों के बाद राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का दौर खत्म हो गया है। बीजेपी का आत्मविश्वास बढ़ा है। हरियाणा के बाद यह दूसरा राज्य है, जहां बीजेपी को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिली हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में इस बारे में बताया है।
