स्टॉक मार्केट्स में 4 सितंबर को बड़ी गिरावट आई थी लेकिन बाद में बाजार संभल गया। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी आईटी इंडेक्स में देखने को मिली। इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.7 फीसदी तक लुढ़क गया। इंडियन मार्केट में गिरावट की बड़ी वजह 3 सितंबर को अमेरिकी मार्केट में आई गिरावट को माना जा रहा है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि लगातार 13 दिन से इंडियन मार्केट्स चढ़ रहा था। ऐसे में मुनाफावसूली की उम्मीद पहले से की जा रही थी। अमेरिका मार्केट से मिले संकेतों ने इंडियन मार्केट को गिरने का कारण दे दिया।
