Services PMI: मार्च में भारत के सर्विस सेक्टर में विस्तार देखने को मिला है। हालांकि इस सेक्टर का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) फरवरी के 59.4 फीसदी के 12 साल के हाई से फिसलकर 57.8 के स्तर पर पर आ गया है। S&P ग्लोबल ने 5 अप्रैल को ये आंकड़े जारी किए हैं। बता दें कि फरवरी के स्तर से नीचे आने के बावजूद भी मार्च में भारत का सर्विसेस सेक्टर का पीएमआई 50 के ऊपर है। जो यह बताता है कि भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में लगातार 20वें महीने बढ़त देखने को मिली है। ये भी बता दें कि अगर पीएमआई आंकड़ा 50 के ऊपर होता है तो यह माना जाता है कि कारोबारी गतिविधियों में ग्रोथ हुई है। वहीं अगर ये आंकड़ा 50 के नीचे रहता है तो यह माना जाता है कि कारोबारी गतिविधियों में संकुचन आया है।