SGX Nifty to Gift Nifty: बाजार खुलने पर निफ्टी (Nifty) की चाल कैसी रहेगी, इसे लेकर वर्षों तक एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) से संकेत मिलता रहा है। हालांकि अब इसका सफर आज से खत्म हो गया है। अब एसजीएक्स निफ्टी के फ्यूचर्स कांट्रैक्ट्स को आज से गिफ्ट निफ्टी के तौर पर फिर से ब्रांडिंग की गई है। एसजीएक्स निफ्टी पहले सिंगापुर के एक्सचेंज पर था लेकिन अब इसके 750 करोड़ डॉलर के सभी डेरिवेटिव्स को एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE IX) पर ट्रांसफर कर दिया गया है।