Get App

एसएच केलकर के शेयरों में गिरावट, सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट में बढ़े हुए कर्ज का दिखा असर

SH Kelkar ने Holland Aromatics में एक और 19 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करके कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। जिसकी वजह से शुद्ध कर्ज जून तिमाही में 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 503 करोड़ रुपये हो गया

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 2:06 PM
एसएच केलकर के शेयरों में गिरावट, सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट में बढ़े हुए कर्ज का दिखा असर
SH Kelkar ने कहा कि यह विशेष रूप से यूरोपीय बाजारों में देखे गये मुद्रास्फीति के दबावों के प्रभाव को कम करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है

SH Kelkar share price: सुगंध और स्वाद निर्माता कंपनी एसएच केलकर एंड कंपनी (Fragrance and flavour manufacturer SH Kelkar & Company) की बिक्री सितंबर तिमाही के दौरान 7 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गई। इसमें कंपनी द्वारा अधिग्रहण की गई कंपनी की बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

हालांकि शुद्ध कर्ज जून तिमाही में 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 503 करोड़ रुपये हो गया। इसकी वजह ये रही कि कंपनी ने हॉलैंड एरोमैटिक्स (Holland Aromatics) में एक और 19 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करके कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। इसके बाद शेष हिस्सेदारी अगले वित्तीय वर्ष में हासिल की जाएगी।

कंपनी की तिमाही आय में हॉलैंड एरोमैटिक्स और नुटेस्ट (NuTaste) से कमाये गये 36 करोड़ रुपये शामिल हैं।

एसएच केलकर कंपनी ने अपने अपडेट में मौजूदा मैक्रोइकोनॉमिक चुनौतियों के कारण यूरोप में चुनौतीपूर्ण ऑपरेटिंग माहौल पर प्रकाश डाला। कंपनी के मुताबिक उभरते बाजारों में डिमांड स्थिर बनी हुई है। कंपनी का वित्तीय वर्ष 2022 का एक चौथाई रेवन्यू यूरोप से आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें