SH Kelkar share price: सुगंध और स्वाद निर्माता कंपनी एसएच केलकर एंड कंपनी (Fragrance and flavour manufacturer SH Kelkar & Company) की बिक्री सितंबर तिमाही के दौरान 7 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गई। इसमें कंपनी द्वारा अधिग्रहण की गई कंपनी की बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं।