Shaily Engineering Plastics Stock Price: शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर में 7 मार्च को 5 प्रतिशत की तेजी आई और बीएसई पर 1792.20 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। यह शेयर का नया रिकॉर्ड हाई भी है। यह शेयर दिग्गज निवेशकों में शुमार आशीष कचोलिया के पोटफोलियो में शामिल है। शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स हेल्थकेयर, कंज्यूमर, पर्सनल केयर, ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग के लिए प्लास्टिक प्रोडक्ट्स को डिजाइन, मोल्ड, मैन्युफैक्चर और असेंबल करती है।
