Get App

Market Guru: शंकर शर्मा ने कहा- देश की ग्रोथ स्टोरी अभी शुरू हुई है, भारतीय बाजारों पर रहें बुलिश

शंकर शर्मा ने कहा कि निवेश के लिहाज से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अच्छा लग रहा है लेकिन इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पैसा निवेश करना चाहिए जबकि बैंकिंग शेयरों का चुनाव करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 3:50 PM
Market Guru: शंकर शर्मा ने कहा- देश की ग्रोथ स्टोरी अभी शुरू हुई है, भारतीय बाजारों पर रहें बुलिश
शंकर शर्मा ने कहा कि भारतीय बाजारों में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है। अगले एक साल में भारत में जोरदार ग्रोथ नजर आयेगी जबकि तीन सालों में बाजार में ज्यादा ग्रोथ दिखेगी

ग्लोबल बाजारों की सेहत इन दिनों नासाज है। अमेरिका और ब्रिटेन के बाजार तकनीकी तौर पर मंदी में चले गए हैं। दुनिया के दूसरे बाजारों की भी हालत खस्ता है। इसने भारत की रफ्तार पर भी थोड़ा बहुत असर डाला है। FIIs ने भारत में भारी बिकवाली की है। सवाल ये है कि रिटेल निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? मार्केट गुरु सीरीज में आज हमारे साथ बाजार के दिग्गज शंकर शर्मा जुड़े हैं। शंकर शर्मा अपने ग्लोबल एक्सपोजर और वेल्थ क्रिएटर के तौर पर जाने जाते हैं। शंकर शर्मा से हम निवेश रणनीति को समझने की कोशिश करेंगे।

पूरी दुनिया में भारत एक मात्र ब्रेकआउट देश है। CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से खास बातचीत में दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा बोले देश की ग्रोथ स्टोरी तो अभी शुरू हुई है। भारत में लंबी अवधि में बड़ा पैसा बनना संभव है। बाजार में स्मॉलकैप में काफी मौके हैं।

इंडिया इज द ओनली ब्रेकआउट नेशन

भारत के बाजारों पर बोलते हुए शंकर शर्मा ने कहा कि भारतीय बाजारों में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है। वैसे इस समय तो भारत का बाजार ब्रेकआउट स्थिति में है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इंडिया इज द ओनली ब्रेकआउट नेशन। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजार में तेजी के सौदों में पैसा बनेगा। यहां पर अगले एक साल में अच्छी ग्रोथ दिखेगी और तीन साल में भारत में और जोरदार ग्रोथ दिखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें