Get App

Shankar Sharma Portfolio: दिग्गज निवेशक ने की इस केमिकल कंपनी के शेयरों की भारी बिक्री, होल्डिंग आई 1% से नीचे

Shankar Sharma portfolio: दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने इस केमिकल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2022 पर 11:48 AM
Shankar Sharma Portfolio: दिग्गज निवेशक ने की इस केमिकल कंपनी के शेयरों की भारी बिक्री, होल्डिंग आई 1% से नीचे
ईशान डाईज एंड केमिकल्स आज तीन फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 71.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Shankar Sharma portfolio: दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने केमिकल कंपनी ईशान डाईज एंड केमिकल्स (Ishan Dyes And Chemicals) में अपनी हिस्सेदारी कम की है। बीएसई की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक शर्मा मे 74.15 रुपये के भाव पर इसके 4,14,254 शेयरों की बिक्री की है यानी कि उन्होंने 3.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। ईशान डाईज एंड केमिकल्स आज 22 सितंबर को तीन फीसदी से अधिक तेजी के साथ 71.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

इसके शेयरों में कुछ समय से बिकवाली का रूझान दिख रहा है और पिछले पांच दिनों में यह 19 फीसदी से अधिक टूटा है। इस साल की बात करें तो यह 26 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। चालू वित्त वर्ष में इसके शेयरों में गिरावट दिख रही है। 25 अप्रैल को यह 177 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर था लेकिन उसके बाद 20 जून को यह 70.25 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लो पर फिसल गया।

अमेरिकी फेड के फैसले से रुपया फिसलकर रिकॉर्ड लो पर, अब आगे ऐसी रहेगी चाल

शंकर शर्मा की मौजूदा होल्डिंग अब पब्लिक नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें