Shankar Sharma portfolio: दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने केमिकल कंपनी ईशान डाईज एंड केमिकल्स (Ishan Dyes And Chemicals) में अपनी हिस्सेदारी कम की है। बीएसई की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक शर्मा मे 74.15 रुपये के भाव पर इसके 4,14,254 शेयरों की बिक्री की है यानी कि उन्होंने 3.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। ईशान डाईज एंड केमिकल्स आज 22 सितंबर को तीन फीसदी से अधिक तेजी के साथ 71.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।