Piramal share buyback: इक्विटी शेयरों के बायबैक करने के प्रस्ताव के ऐलान के बाद, 26 जुलाई को पीरामल एंटरप्राइज (Piramal Enterprise) के शेयर इंट्रा डे में 5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1055 रुपये पर जाते नजर आए। इस बायबैक पर 28 जुलाई को होने वाली कंपनी की बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पीरामल एंटरप्राइजेज का निदेशक मंडल शुक्रवार, 28 जुलाई, 2023 को होने वाली अपनी बैठक में दूसरे प्रस्तावों के अलावा, कंपनी के इक्विटी शेयरों को बायबैक करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। पीरामल एंटरप्राइजेज 28 जुलाई को ही अपने जून तिमाही के नतीजों की भी घोषणा करेगी।