बाजार में बियर्स का हाहाकार मचा हुआ है। मार्च सीरीज के पहले दिन बाजार ने लाल रंग की होली खेली। 28 फरवरी को बाजार करीब 9 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। सभी सेक्टर जहां लाल निशान में बंद हुए वहीं आईटी सेक्टर की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। 28 फरवरी को आईटी इंडेक्स करीब 4 फीसदी फिसला। निफ्टी IT इंडेक्स अपने शिखर से करीब 19 फीसदी फिसला है और 200 DMA तोड़ने के 4 दिन के अंदर 3000 प्वाइंट गंवा दिए। सेक्टर की दिग्गज कंपनियां अपने शिखर से 30 फीसदी तक फिसल गई है।