Get App

Share Fall: शिखर से 30% टूटे ये IT शेयर, क्या नुकसान में हैं आप, एक्सपर्ट से जानें अब कौन सी स्ट्रैटजी बचाएगी आपकी जान

28 फरवरी को बाजार करीब 9 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। सभी सेक्टर जहां लाल निशान में बंद हुए वहीं आईटी सेक्टर की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। 28 फरवरी को आईटी इंडेक्स करीब 4 फीसदी फिसला। निफ्टी IT इंडेक्स अपने शिखर से करीब 19 फीसदी फिसला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 1:58 PM
Share Fall: शिखर से 30% टूटे ये IT शेयर, क्या नुकसान में हैं आप, एक्सपर्ट से जानें अब कौन सी स्ट्रैटजी बचाएगी आपकी जान
निफ्टी IT इंडेक्स अपने शिखर से करीब 19 फीसदी फिसला है और 200 DMA तोड़ने के 4 दिन के अंदर 3000 प्वाइंट गंवा दिए।

बाजार में बियर्स का हाहाकार मचा हुआ है। मार्च सीरीज के पहले दिन बाजार ने लाल रंग की होली खेली। 28 फरवरी को बाजार करीब 9 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। सभी सेक्टर जहां लाल निशान में बंद हुए वहीं आईटी सेक्टर की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। 28 फरवरी को आईटी इंडेक्स करीब 4 फीसदी फिसला। निफ्टी IT इंडेक्स अपने शिखर से करीब 19 फीसदी फिसला है और 200 DMA तोड़ने के 4 दिन के अंदर 3000 प्वाइंट गंवा दिए। सेक्टर की दिग्गज कंपनियां अपने शिखर से 30 फीसदी तक फिसल गई है।

गिरावट की क्या है वजह

दरअसल, सेक्टर को लेकर कई तरह के कंसर्न है। कंपनियों के ग्रोथ आउटलुक पॉजिटिव नहीं है। सतर्क आउटलुक के चलते Capgemini के शेयर गिरे है। साल-दर-साल आधार पर 2024 में Capgemini की बुकिंग 0.5% गिरकर 23.8 bn पाउंड रही। US वीजा प्रतिबंध और बदलावों से लागत पर असर संभव है।

वहीं एक्सेंचर ने कर्मचारियों के प्रमोशन 6 महीने के लिए टाल दिए है। कंसल्टेंसी इंडस्ट्री में सुस्ती के चलते कंपनी ने प्रमोशन टालने का फैसला लिया है। कंसल्टेंसी इंडस्ट्री के लिए चुनौती भरा समय है। कंसल्टेंसी इंडस्ट्री के क्लाइंट खर्च को लेकर सतर्क है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें