Share Market Today: शेयर बाजार लगातार 7 दिनों की गिरावट के बाद आज 19 नवंबर को हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि आखरी घंटे में बाजार में काफी बिकवाली तेज दिखी। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,150 अंक से भी अधिक उछल गया था। हालांकि आखिरी घंटे में इसमें करीब 900 अंकों की गिरावट आई। अंत में यह 239 अंक बढ़कर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने भी आखिरी घंटे में अपनी अधिकतर बढ़त खो दी, लेकिन इंडेक्स 23,500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। शेयर बाजार का यह मूड पलटा यूक्रेन के हमले से। यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने रूसी सीमा क्षेत्र पर अपना पहला ATACMS मिसाइल हमला किया है। इस खबर ने भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है।