Get App

शेयर बाजार की गिरावट का दौर क्या खत्म हुआ? इस तेजी में क्या निवेश शुरू करना चाहिए

इन सारे फंडामेंटल और टेक्निकल संकेतों को एक साथ मिलाकर देखा जाए तो यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि 14 जुलाई को निफ्टी में बना 15858 का पिछला निम्नतम स्तर अगले कुछ हफ्तों के लिए तो टूटना मुश्किल लग रहा है और यदि अर्थव्यवस्था के लिए कोई बहुत नकारात्मक खबर न आए, तो बहुत संभव है कि यह निचला स्तर फिर देखने को न मिले

Bhuwan Bhaskarअपडेटेड Jul 25, 2022 पर 7:15 AM
शेयर बाजार की गिरावट का दौर क्या खत्म हुआ? इस तेजी में क्या निवेश शुरू करना चाहिए
निफ्टी अगले हफ्ते 16800 के ऊपर बंद होने में कामयाब होता है, तो यह दैनिक और साप्ताहिक चार्ट पर 16750-16800 के दायरे में जो डबल टॉप अभी मजबूत रेजिस्टेंस के रूप में दिख रहा है, वह एक उतना ही मजबूत सपोर्ट बन जाएगा और अगस्त में निफ्टी में तेज उछाल देखने को मिल सकता है

भुवन भास्कर

भारतीय शेयर बाजार से जुड़े हर व्यक्ति के मन में कहीं न कहीं यह सवाल है कि क्या गिरावट का सबसे बुरा दौर खत्म हो चुका है? क्या यह सही समय है जब वापस बाजार में निवेश शुरू करना चाहिए?

शुक्रवार 22 जुलाई को निफ्टी 16719 पर बंद हुआ, जो कि 17 जून को बने 15293 के निम्नतम स्तर से लगभग 10% ऊपर है।

दैनिक आधार पर छोटी अवधि के टेक्निकल चार्ट को देखा जाए तो 17 जून से 22 जुलाई के बीच निफ्टी ने हायर टॉप और हायर बॉटम की फॉर्मेशन बनाई है जो तेजी का पैटर्न है। निफ्टी 17 से 27 जून तक चढ़ने के बाद गिरा और 1 जुलाई को बॉटम बना कर 8 जुलाई तक चढ़ता गया। अंकों के लिहाज से 27 जून को 15832 की क्लोजिंग देने के बाद इसका अगला टॉप 8 जुलाई को 16220 का बना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें