Get App

शेयर बाजार में इन 5 कारणों से नहीं थम रही गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक टूटा, निफ्टी भी बिखरा

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट थमती नहीं दिख रही है। गुरुवार 9 जनवरी को लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स दिन के कारोबार में 528 अंक गिरकर 77,619.80 पर आ गया। वहीं निफ्टी 160 अंक टूटकर 23,528 के स्तर पर आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे

Vikrant singhअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 2:20 PM
शेयर बाजार में इन 5 कारणों से नहीं थम रही गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक टूटा, निफ्टी भी बिखरा
Share Market Down: विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में 3,362.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट थमती नहीं दिख रही है। गुरुवार 9 जनवरी को लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स दिन के कारोबार में 528 अंक गिरकर 77,619.80 पर आ गया। वहीं निफ्टी 160 अंक टूटकर 23,528 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

शेयर बाजार की इस गिरावट के पीछे 5 प्रमुख कारण रहे

1. तिमाही नतीजों से पहले घबराहट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजों के ऐलान के साथ ही आज से आधिकारिक तौर पर अर्निंग सीजन की शुरुआत हो जाएगी। पिछली तिमाही में भारतीय कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन के चलते निवेशकों को निराशा हुई थी। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, "आज से तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू होने के साथ ही बाजार कॉरपोरेट के प्रदर्शन के हिसाब से प्रतिक्रिया देगा। TCS के नतीजे आईटी सेक्टर की फ्यूचर ग्रोथ को लेकर संकेत देंगे। वह भी ऐसे समय में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट और अमेरिकी इकोनॉमी में मजबूती के चलते आईटी सेक्टर के लिए परिस्थितियां अच्छी बनती दिख रही हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें