Share Market Down: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट थमती नहीं दिख रही है। गुरुवार 9 जनवरी को लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स दिन के कारोबार में 528 अंक गिरकर 77,619.80 पर आ गया। वहीं निफ्टी 160 अंक टूटकर 23,528 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
