Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि मार्च की शुरुआत में मिले-जुले संकेत देखने को मिली। बाजार में अब सेंटिमेंट काफी bearish है। FIIs की बिकवाली सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है जबकि शुक्रवार को FIIs ने कैश में `11,639 करोड़ रुपये की बिकवाली की है । पिछले साल 28 Nov के बाद सबसे बड़ी FIIs बिकवाली रही। FIIs ने इंडेक्स फ्यूचर्स में भी 2,500 करोड़ रुपये की बिकवाली की। ऑटो बिक्री के आंकड़े मिलेजुले, 2 व्हीलर अच्छा कर रहे हैं। US में शुक्रवार को जोरदार रैली हुई। भारतीय बाजार अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं। US के चलते गैपअप हो रहा है लेकिन टिकना मुश्किल लग रहा है। US बाजार की रैली पूरी तरह से टेक्निकल है और इंडेक्स रीबैलेंसिंग का नतीजा है।