Share Market Falls: शेयर बाजारों में गिरावट लौट आई है और एक बार फिर इसकी वजह अमेरिका बना है। यूएस स्टॉक मार्केट में कल आई भारी गिरावट ने आज भारत और एशियाई शेयर बाजारों को लाल निशान में ढकेल दिया। निवेशक घबराए हुए हैं क्योंकि उन्हें अमेरिका में मंदी आने का डर लग रहा है। लेकिन क्या यह गिरावट की असली वजह है? निवेशकों को अब आगे क्या करना चाहिए और अमेरिका में मंदी का यह भूत वापस कैसे आकर खड़ा हो गया?
