Get App

Share Market: शेयर बाजार हुआ रॉकेट, ₹4 लाख करोड़ की छप्परफाड़ कमाई, जानें वजह

Share Market Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी गई। सेंसेक्स जहां पहली बार 70 हजार अंक के पार बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने दिन के कारोबार में 20,200 के स्तर के पार चला गया था। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 4.08 लाख करोड़ बढ़ गई

Vikrant singhअपडेटेड Dec 14, 2023 पर 8:20 PM
Share Market: शेयर बाजार हुआ रॉकेट, ₹4 लाख करोड़ की छप्परफाड़ कमाई, जानें वजह
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 355.27 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी गई। सेंसेक्स जहां पहली बार 70 हजार अंक के पार बंद हुआ। वहीं निफ्टी दिन के कारोबार में 20,200 के स्तर के पार चला गया था। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 4.08 लाख करोड़ बढ़ गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने एक दिन पहले लगातार तीसरी बार ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। इसके अलावा उसने अगले साल कम से कम तीन बार ब्याज दरों में कटौती होने का संकेत दिया। यह फैसला आज शेयर बाजार में तेजी की मुख्य वजह रही।

बाजार को उम्मीद है अमेरिका में ब्याज दरों के नीचे आने के बाद विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार की ओर रुख करेंगे। इससे बाजार अगले साल नया पीक बनाते हुए दिख सकता है। इसके अलावा सरकार ने एक दिन पहले बताया कि देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 16 महीने के उच्च स्तर पर रहा। खासतौर से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन में 10% से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली।

आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक उछाल

इस बीच स्टॉक मार्केट में आज सबसे अधिक उछाल आईटी और रियल्टी शेयरों में देखने को मिला। बाजार में तेजी चौतरफा थी, क्योंकि बीएसई के सभी सेक्टोरल हरे निशान में बंद हुए। वहीं मिडकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें